1 November 2025

नीती घाटी पहुंची बस, ग्रामीण उत्साहित

गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ ब्लॉक के सीमांत गांव नीती घाटी के लिए बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों में उत्साहित नजर आ रहे है। शीतकाल में बस सेवा सुराईथोटा तक संचालित होगी और ग्रीष्मकाल में नीती घाटी तक पहुंचेगी।

पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि हिमगिरी सेवा की बस नीती घाटी के लिए संचालित हो गई है। शनिवार को यह बस सुराईथोटा तक संचालित हो गई है। ग्रीष्मकाल में यह बस सेवा नीती तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के 46 गांवों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।

कहा कि ग्रामीणों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में इससे काफी सुविधा मिल पाएगी। हिमगिरी की बस के सुराईथोटा पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का फूलमालाओं से स्वागत किया। बताया कि यह बस सेवा जोशीमठ से चलकर 3 बजे सुराईथोटा पहुंचेगी और अगले दिन सुबह साढे सात बजे जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। बुटोला ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र में रौनक लौट आई है। इस दौरा हरेंद्र राणा, लक्ष्मण बुटोला,, नरेंद्र रावत,, दीपक रावत, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।