चमोली : जनपद के सीमांत गांव नीती, गमशाली, बाम्पा और फरकिया (वाइब्रेंट विलेज) गांवों में खेलों को बढ़ावा देने और पलायन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत आज पुरूष वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में 4 टीमों ने प्रतिभाग कर प्रथम मैच गमशाली (सीनियर) ने नीती की टीम को 2-0 से, द्वितीय मैच में बाम्पा ने फरकिया को 2-0 से, तृतीय मैच में गमशाली (जूनियर) ने बाम्पा को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। फाइनल मैच में ग्राम गमशाली जूनियर ने गमशाली सीनियर को 3-2 से पराजित कर पुरूष वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग में नीबू-चम्मच दौड में 73 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों का चयन कर फालनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग की तीन टांग दौड में कुल 52 महिलाओं की 26 जोड़ियों ने भाग लेकर प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित कर चार प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया। बालिका वर्ग की रस्सीकूद में 37 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर प्रथम चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें फाइनल चरण कल आयोजित की जायेगी। महिला वर्ग की रस्सी कूद में 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
महिला वर्ग की रस्सा कस्सी में 04 टीमों ने प्रतिभाग कर प्रथम मैच नीति ने गमशाली को 2-0 से तथा द्वितीय मैच 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच गमशाली एवं फरकिया के मध्य खेला जायेगा। पुरूष वर्ग की तीन टांग दौड में 34 जोड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम चरण व द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस मौके पर राकेश कुंवर, बैशाख सिंह, महेन्द्र सिंह परमार, चन्द्र सिंह रावत, धन सिंह विष्ट, खेल विभाग से जगदीश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश बिष्ट, एनएस नेगी उत्तम सिंह, ताजवर सिंह, कीर्ति लाल, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस बनी कांवड़ियों की सारथी, SI यूनुस ने बिगड़ी कांवड़ यात्रा को संभाला, हुए “मैन ऑफ द डे” सम्मानित
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट