-छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ
गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदान के लिये चमोली में 111 शिक्षण संस्थानों में चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किए गए।
स्वीप कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, तलवाड़ी, जोशीमठ, नंदासैंण, पोखरी, नारायणबगड़ के महाविद्यालयों और नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली एवं सामुहिक शपथ ली। दूसरी ओर पॉलीटैक्नीक गोपेश्वर, गौचर, जोशीमठ, पोखरी के साथ ही गोपेश्वर, गैरसैंण, तलवाड़ी, देवाल, बैरासकुंड, रैंस चोपता और भरारीसैंण इंटर कॉलेज में जागरुकता अभियान संचालित किए। साथ ही स्वीप टीम ने बुधवार को थराली विधान सभा के कोठली, भटियाना, ग्वाड, भुल्कवांणी, पलसारी, कोट, कोथरा, सुनभी, चिरखुन, जाख पाटियूं, सैंज, कफारतीर, बेथरा, लोदला, रैंस, चोपता, चलियापानी, जाख कड़ाकोट, जुनेर, परखाल, असेड, सिमली, बनेला, कांडा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके राजेन्द्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत, शिवराज बोरा, अनूप खंडूरी, प्रदीप चन्द्र और दर्शन सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
More Stories
कैंसर के मरीजों की सुविधा के लिए बेस अस्पताल में खुली पैलिएटिव केयर ओपीडी एवं वार्ड, 24 घंटे रहेगी हेल्प डेस्क की सुविधा, जनता को मिलेगी हर एक जानकारी
पुलिस ने मजदूरों से धोखाधड़ी करने वाले फैक्ट्री के मालिक को मेरठ से किया गिरफ्तार
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के 751 पदों पर निकाली भर्ती