कोटद्वार : शहर में खराब, बदबूदार और बासी खाद्य पदार्थ बेचने का मामला सामने आया है, एक ग्राहक द्वारा कल शाम कोटद्वार के झंडाचौक के निकट गाड़ीघाट रोड स्थित शहर की एक जानी मानी और पुरानी बेकरी से अपने घर के लिए पेटीज खरीदी गई, ग्राहक के अनुसार घर पर बच्चों ने जब ये पेटीज खाई तो उल्टी कर दी। जिसपर पेटीज खराब होने की बात सामने आई, आक्रोशित ग्राहक जब बेकरी पर गया तो बेकरी के मालिक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बाकी पेटीज भी खोलकर चेक करी तो उनमें से भी कुछ पेटीज खराब पाई गई। जो किसी भी हाल में इंसान तो क्या जानवर तक के खाने लायक भी नहीं थी। जिसके बाद बेकरी मालिक द्वारा इसपर माफी मांगते हुए पैसे वापस कर दिए गए। वही इस मामले में वीडियो देखने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर उनकी ड्यूटी फिलहाल चारधाम यात्रा में चमोली जिले में लगाई गई है, कहा कि ग्राहक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो इस मामले में कार्यवाही जरूर की जाएगी।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन