देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में आयोजित तीन दिवसीय देवाल कौथिग के दूसरे दिन मेले का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाना और आगे बढ़ाना होगा। मेले के दूसरे दिन शनिवार को लोक कलाकारों, महिला मंगल दलों और शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मनमोहा। मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने कहा मेला निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देवाल मेले को सरकारी मेला घोषित करने की मांग उठाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने देवाल चौड गांव की धावक सरोजनी कोटेडी को सम्मानित किया। इस मौके पर नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी, मुख्यमंत्री के कोडनेटर दलवीर दानू, जिपेस कृष्णा बिष्ट, आशा धपोला, देवी जोशी, उमेश मिश्रा, सुरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण