8 September 2024

भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल के राजनीतिक विज्ञान विभाग परिषद एवं आइक्यूएसी के तत्वावधान में विगत 12 फरवरी को प्राचार्य प्रोफेसर  जानकी पंवार के निर्देशन में भारतीय किसानों की दशा और दिशा पर भाषण प्रतियोगिता और एक देश एक चुनाव के समक्ष चुनौतियां और निवारण शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल ने विजेता छात्र, छात्राओं का नाम घोषित किया था जिसके परिणाम स्वरूप बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी विजेताओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भाषण प्रतियोगिता में वैशाली रावत एमए चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान, शीतल पोखरियाल बीए द्वितीय सेमेस्टर को दूसरा स्थान, मोनिका मनी बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं अमन बीए द्वितीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
प्राचार्य के द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में वैशाली रावत प्रथम स्थान, मोनिका मणि द्वितीय स्थान, ज्योति बीए द्वितीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । सभी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी ,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार, डॉ संत कुमार, डॉ पूनम गैरोला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

You may have missed