31 July 2025

महिला को जीवनदान, लेप्रोस्कोपिक विधि से आपरेशन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में महिला की पित्त की थैली में पत्थरी लेप्रोस्कोपिक विधि से सफल आपरेशन किया गया। इससे महिला को  जीवनदान मिला है।

जोशीमठ ब्लॉक की 22 वर्षीय महिला तीव्र पेट दर्द की शिकायत के चलते  जोशीमठ से रेफर होकर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती की गई। जांच में जब यह पुष्टि हुई कि मरीज की पित्त की थैली में पथरी है तो उसे सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। इसके पश्चात सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ सर्जन  डॉ नीरज पिमोली, सर्जन डॉ दीपक नेगी एवं निश्चेतक डॉ एसएन सिंह तथा स्वास्थ्य कार्मिकों की टीम ने सामूहिक प्रयास से महिला की लेप्रोस्कोपिक दूरबीन विधि द्वारा सफल शल्य चिकित्सा की।

सर्जन डॉ नीरज पिमोली ने बताया कि पूर्व में आधुनिक तकनीकी उपकरणों की अनुपलब्धता के चलते ऐसे मामलों में बड़े चीरे के माध्यम से ऑपरेशन करना पड़ता था। इससे न केवल अधिक समय लगता था बल्कि मरीज को ज्यादा तकलीफ भी होती थी। अब जिला चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपिक मशीन स्थापित होने से ऑपरेशन आसान, सुरक्षित एवं कम समय में संभव हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक ने बताया कि हाल ही में जिला चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपिक मशीन की स्थापना की गई है। यह जिले में इस मशीन से किया गया पहला ऑपरेशन है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि चमोली जैसे पर्वतीय और दुर्गम जिले के लिए एक बड़ी राहत है और इससे यहां के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी। ऑपरेशन टीम में नर्सिंग अधिकारी सुगंधा एल्विन, वंदना, राम भजन कोहली एवं गौरव आदि भी शामिल रहे।

You may have missed