कोटद्वार/नई दिल्ली : देश के इतिहास में पहली बार 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) की महिला अधिकारीयों ने कर्त्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को दी सलामी । पिछले छह महीने से कठोर ठण्ड में इन महिला अधिकारीयों ने दिन रात एक करके नारी शक्ति के बढ़ते वर्चस्व का प्रदर्शन किया। मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की 144 महिला अधिकारीयों में शामिल उत्तराखंड की कोटद्वार निवासी कैप्टेन हिमांशी खंडूड़ी ने देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। मूल रूप से कोटद्वार निवासी हिमांशी खंडूड़ी की शिक्षा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार से हुई तथा नर्सिंग के डिग्री उन्होंने कमांड हॉस्पिटल ईस्टर्न कमांड कोलकाता से प्राप्त की। वर्ष 2015 से देश के सेवा कर रही हिमांशी वर्तमान में मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में कार्यरत है। हिमांशी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो देश के लिए अपनी सेवाएं दे रही हैं।




More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन