27 July 2024

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित हुई कार्यशाला

 
लैंसडाउन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में वाणिज्य संकाय ने विभागीय परिषद का गठन किया । वाणिज्य संकाय के विभागीय परिषद गठन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च के उपलक्ष में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रोफेसर लवनीआर राजवंशी ने किया और उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के शोषण, जैसे दोषपूर्ण सामान, सेवाओं में कमी और अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करना है। वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने उपस्थित छात्र छात्राओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता  न्यायालय द्वारा पारित किए गए विभिन्न निर्णयों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी ।
वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ वीके सैनी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं   संशोधित उपभोक्ता संरक्षण 2019 में हुए संशोधन प्रावधानों के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी । वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर अनुज, कविता, साक्षी, मनीषा एवं छात्र आशीष कुमार डोबरियाल, प्रियांशु बिष्ट, रजत बिष्ट, देवांश वर्मा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ वरुण कुमार ने किया और बताया कि यह अधिनियम  उपभोक्‍ताओं को निम्‍नलिखित छ: उपभोक्‍ता अधिकार प्रदान करता है :- सुरक्षा का अधिकार, संसूचित किए जाने का अधिकार, चयन का अधिकार, सुनवाई का अधिकार, प्रतितोष पाने का अधिकार, उपभोक्‍ता शिक्षा का अधिकार ।