कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत टीसीजी स्कूल में शनिवार को ग्रीन पल्स सोसायटी की ओर से ग्लोबल वार्मिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सोसायटी के सदस्य सिविल इंजीनियर अरुण पांथरी ने छात्र-छात्राओं को ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से मानव धरती के साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपना रहा है। इस कारण सिर्फ जंगल ही खत्म नहीं हुए अपितु कई जीवों की प्रजातियां भी खत्म हो गई हैं। ओजोन परत के घटने के कारण वायु मंडल में कार्बनडाई आक्साइड बढ़ रहा है। प्रधानाचार्य नीना घिल्डियाल ने कहा कि इससे बचने के लिए हमें बड़ी संख्या में वृक्ष लगाने होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने और उसका संरक्षण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र – छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
मालन पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा – डीएम डॉ. आशीष चौहान
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट