पोखरी/देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में शनिवार को युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का किया गया आयोजन। जिसमें ब्लॉक के महिला और युवक मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा कि युवा कल्याण विभाग हर साल युवा महोत्सव के तहत जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही है युवा कल्याण विभाग उनको तरासने का कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने कहा कि युवा महोत्सव में महिला मंगल दल और युवक मंगल दलों में सिमलासू, तमुडी, चौण्डी, पाटी जखमाला सहित दस ग्राम पंचायतों ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य गांवों की प्रतिभाओं आगे बढ़ना है। जिससे क्षेत्र को बहुमुखी प्रतिभा मिल सकें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने नन्दा जागर, नंदा राजजात सहित तमाम मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान दस ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दलों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की सामग्री भी वितरित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों को मुख्य अतिथि और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर परसहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, मयंक कुमेड़ी, संदीप सिंह, उर्मिला नेगी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर युवा कल्याण विभाग की ओर से देवाल में भी ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने किया। इस अवसरपर महिला और युवक मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी अबरार अहमद ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष बीडीओ शिव सिह भंडारी, सहायक युवा कल्याण अधिकारी सुबोध कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र बीमोली आदि मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, सादगी से मनाये जायेंगे राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम
हत्या के मामले में 2 वर्षों से फरार चल रहे दोष सिद्ध अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, IDPL क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर की थी हत्या
उत्तराखंड सरकार लेगी हादसे में माता-पिता खोने वाली बच्ची की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी