उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा थाना परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को उनके अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों कल्याण एवं हितों की सक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों आदि के बारे में जानकारियां प्रदान कर जागरुक किया गया। गोष्ठी के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों से उनकी समस्याएं पूछकर उनका समाधान किया गया।
सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी।





More Stories
एमएच हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट और कैथलैब की हो स्थापना – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण
शताब्दी समारोह के बीच देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का 19 जनवरी को दीक्षांत कार्यक्रम
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का सख्त प्रहार, 2026 में भी उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान जारी