कोटद्वार। कोटद्वार के पुलिस ने राजकीय बेस हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। बीते 13 जनवरी को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में एक मरीज के साथ आई उसकी बहन पारुल के साथ महिला डॉक्टर कोमल कन्नौजिया द्वारा मारपीट किए जाने मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बीती 13 जनवरी को बेस अस्पताल में कोटद्वार निवासी एक युवती के साथ बेस अस्पताल में महिला डॉक्टर कोमल कन्नौजिया ने मारपीट कर दी थी, इस मामले में पीड़ित युवती ने कोतवाली में महिला डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई थी। मामला बेस अस्पताल के डॉक्टर से जुड़ा होने के चलते पहले जांच कराई गई। जांच में मरीज के साथ आई युवती से मारपीट होना पाया गया। जाँच के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज