8 September 2024

जनता के सुझावों को संकल्प पत्र मेें शामिल किया जायेगा – लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 70 हजार से अधिक लोगों ने पार्टी को सुझाव भेजे हैं जिनको भाजपा अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी। आज यहां हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने जनता से सुझाव मांगे थे तथा 70 विधानसभाओं से 70 हजार से अधिक सुझाव जनता ने भेजे हैं। जिसमें 60 प्रतिशत सुझाव राज्य सरकार के लिए हैं तथा 40 प्रतिशत सुझाव केन्द्र सरकार के लिए दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुझाव देने वालों में मजदूर, रेहडी पटरी वाले, रंगकर्मी, खिलाडी, अधिवक्ता, किसान, महिला समूह आदि से जुडे लोग शामिल हैं। लोगों ने नमों एप, व्हटसएप आदि के माध्यम से भी सुझाव दिये हैं।

उन्होंने कहा कि इन सुझावों से भविष्य की दृष्टि भी साफ हुई है। भाजपा प्रयास करेेगी कि इन सुझावों पर कार्य किया जाये। रावत ने कहा कि सुझावों में जो 60 प्रतिशत राज्य सरकार के लिए है वह राज्य सरकार को भेज दिये जायेंगे जिसमें विकास सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव हैं जिसपर राज्य सरकार को कार्य करना होगा। 40 प्रतिशत केन्द्र सरकार के लिए जो सुझाव है वह केन्द्र सरकार को भेज दिये जायेंगे। जिसको केन्द्र सरकार द्वारा संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा।

You may have missed