देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ओडर गांव में एक गौशाला में गुरूवार को अचानक आग लगने से गौशाला और उसके अंदर बंधी दुधारू भैंस जल कर मर गई है जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गईं हैं। ओडर गांव के सोवन राम ने बताया कि गुरुवार को गांव के ग्राम प्रधान खीम राम की गौशाला में अचानक आग लग गई। गौशाला में धुआं उठने पर पास पड़ोसियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आगे बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा चलने से आग बेकाबू हो गई और पूरी गौशाला और उसमें बंधी भैंस जल कर मर गई है जबकि गाय भी झूलस गयी है। ग्राम प्रधान खीम राम ने इसकी सूचना राजस्व उपनिक्षक नलधूरा को दी। मौके पर पहुंचे पशु प्रसार अधिकारी गंगा दत्त जुयाल और राजस्व उपनिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने घटना का मुआयना रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब