ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 16 साल की एक नाबालिग पोती ने अपने दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। मोबाइल फोन छीनने से गुस्साई पोती ने इस वारदात को अंजाम दिया है। किशोरी ने पहले गरमा गरम हलवे में नींद की गोलियां मिलाकर दादा को खिलाईं और फिर बड़े बक्से में धक्का देकर बुजुर्ग का गला दबा दिया। मौत हो जाने के बाद शव को बक्से में बंद करके मौके से भाग खड़ी हुई थी। हालांकि, पुलिस ने किशोरी को पकड़कर अब बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। दरअसल, बीती 29 मार्च को ग्वालियर शहर की माधवगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 64 साल के रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर की डेड बॉडी उन्हीं के कृष्णा कॉलोनी स्थित घर के एक बक्से में मिली है। सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो मृतक की पोती पड़ोसी की छत पर छिपी हुई मिली। इस पूरी घटना की जानकारी मृतक रामस्वरूप राठौर के बेटे महेश राठौर ने पुलिस को दी थी। दादा की लाश बक्से में पड़ी थी और पोती पड़ोसी की छत पर छिपी हुई थी, इसलिए प्रथम दृष्टया दादा की हत्या का पूरा संदेह पोती पर ही था। पुलिस ने पोती को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य