कोटद्वार। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के मटियाली रेंज के ग्राम बौंठा में प्रधान चन्द्रमोहन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में द हंस फांउडेशन, मटियाली रेंज तथा ग्राम स्तर पर चयनित हंस फांउडेशन के फायर फायटरो की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे हंस फांउडेशन के ब्लाक समन्वयक गिरीश खरोला तथा मटियाली रेंज के वन दरोगा कमलेश रतूडी ने कहा कि अगर कोई असामाजिक व्यक्ति जानबूझ कर जंगलो में आग लगाता हैं तो उसकी सूचना नजदीकी राजस्व विभाग, वन विभाग तथा पुलिस चौकी और हंस फांउडेशन के कार्यकर्ताओं को दे ताकि दोषी व्यक्ति को दण्डित किया जाए तथा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर हंस फांउडेशन की मोटिवेटर संगीता देवी, वन विभाग मटियाली रेंज के वन आरक्षी सतेन्द्र रावत, दीनदयाल सिह, रश्मि खत्री, सीमा नेगी, आशू कुमार, फायर फायटर हंस फांउडेशन कादम्बरी देवी, यशोदा देवी, रामप्यारी देवी, रीना देवी, गीता देवी सहित ग्रामीण जमुना देवी, भगवती देवी, सुमा देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………