8 July 2025

हंस फांउडेशन के फायर फायटरो की आयोजित हुई बैठक

 
कोटद्वार। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के मटियाली रेंज के ग्राम बौंठा में प्रधान चन्द्रमोहन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में द हंस फांउडेशन, मटियाली रेंज तथा ग्राम स्तर पर चयनित हंस फांउडेशन के फायर फायटरो की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे हंस फांउडेशन के ब्लाक समन्वयक गिरीश खरोला तथा मटियाली रेंज के वन दरोगा कमलेश रतूडी ने कहा कि अगर कोई असामाजिक व्यक्ति जानबूझ कर जंगलो में आग लगाता हैं तो उसकी सूचना नजदीकी राजस्व विभाग, वन विभाग तथा पुलिस चौकी और हंस फांउडेशन के कार्यकर्ताओं को दे ताकि दोषी व्यक्ति को दण्डित किया जाए तथा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर हंस फांउडेशन की मोटिवेटर संगीता देवी, वन विभाग मटियाली रेंज के वन आरक्षी सतेन्द्र रावत, दीनदयाल सिह, रश्मि खत्री, सीमा नेगी, आशू कुमार, फायर फायटर हंस फांउडेशन कादम्बरी देवी, यशोदा देवी, रामप्यारी देवी, रीना देवी, गीता देवी सहित ग्रामीण जमुना देवी, भगवती देवी, सुमा देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

You may have missed