कोटद्वार। वायुसेना चयन केंद्र रेस कोर्स नई दिल्ली तथा एयरफोर्स चण्डीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक एयरफोर्स स्टेशन, चण्डीगढ़ में मेडिकल असिस्टैंट कैडर की भर्ती आयोजित की जायेगी। सार्जेंट दीपक केशरी के नेतृत्व में गुरुवार को तीसरे दिन जनपद के विकासखंड खिूर्स के राजकीय इंटर कालेज खिर्सू, राजकीय इंटर कालेज कठूली व राजकीय इंटर कालेज खंडाह में छात्रों को भर्ती की जानकारी देते हुए उनमें देश भक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अग्निवीर कैडर भर्ती और ऑफिसर कैडर भर्ती आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे कि शैक्षणिक योग्यताऐं, शारीरिक मापदण्ड, चिकित्सा परिक्षण और परीक्षाओं के चरणों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर संजय कुंडू, दुष्यंत सहित अन्य कर्मचारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त