लैंसडौन । अभ्युदय परिवार ने ईगास बग्वाल पर्व धूमधाम से मनाया । मंगलवार देर शाम सूबेदार मौहल्ले के पार्क में ईगास पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने किया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही भैले खेल कर दीपावली मनायी गई ।महिलाओं ने भैले खेलें तथा पारम्परिक लोकनृत्य, लोक गीत प्रस्तुत किए । महिलाओं के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया । रस्साकसी में सेन्टर स्कूल की टीम विजेता व सूबेदार मौहल्ले की टीम उपविजेता रही । महिलाओं ने पारम्परिक विधी से भैले तैयार किए थे । अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति जीवित रहती है और साथ ही भावी पीढ़ी को इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। शान्ती गुसाईं ने ईगास क्यों मनाते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया ।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी