कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार की युवा सेवा योजना के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कांलेज उमरावनगर मे इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष हिमानी व सचिव राधिका को बनाया गया। इसके समस्त पदाधिकारी व सदस्यो को शपथ ग्रहण कराई गई ।
गुरुवार को विद्यालय परिसर मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के क्लब ट्रेनर वाईपी गिलरा व क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर वाईपी गिलरा ने इन्ट्रेक्ट क्लब की संरचना के बारे मे बताया कि इन्ट्रेक्ट क्लब की स्थापना 1962-1963 मे हुई थी जिसके अब तक लगभग 3.50 लाख सदस्य है तथा 150 देशो मे कार्य कर रहे है । इन्ट्रेक्ट क्लब मे 14 से 18 वर्ष के छात्र छात्राएं भाग ले सकती है। उन्होने बताया कि इन्ट्रेक्ट क्लब का उद्देश्य छात्र -छात्राओ में सामाजिक सेवा करने का अवसर प्रदान करना है। क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है उनके अन्दर समाज सेवा की भावना जागृत करना हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर सचिव डीपी सिंह, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी, ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए। इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष हिमानी, सचिव राधिका, उपाध्यक्ष क्रिस्टी, उपसचिव साक्षी, कोषाध्यक्ष इशान्त व 15 सदस्यो सोनाक्षी, शिवानी, आशुतोष, तन्मय, प्रिंयाशु, अक्षत, इशिका, अंशिका, समृद्धि, अक्षिता, दिंयाशी, पीयूष, प्रियक, सक्षम, मानसी को ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने शपथ दिलाई। आचार्या निशा कडवाल को इन्ट्रेक्ट क्लब का इंचार्ज बनाया गया । कार्यक्रम का संचालन बीना रावत ने किया। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, गोपाल बंसल, बीना रावत, अशोक अग्रवाल, दिनेश चन्द्र, प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, निशा कवडाल इत्यादि सदस्य, आचार्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं ।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी