गोपेश्वर(चमोली)। गढ़वाल राइफल्स के जवान आशीष सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। बतातें चले कि चमोली तहसील के गोपेश्वर नगर पालिका के वार्ड छह सरस्वती विहार में गढ़वाल राइफल्स के जवान आशीष सिंह की 26 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिलाधिकारी चमोली द्वारा की जा रही है। जांच अधिकारी/उप जिला अधिकारी आरके पाण्डेय ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो अथवा कोई दावा प्रस्तुत करना चाहता हो वो 7 दिन के अन्दर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी दे सकते हैं।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत