गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और उत्तराखंड सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम बैंक सेवा प्रारंभ की है। इसके चलते जोशीमठ से बदरीनाथ धाम तक तीर्थ यात्रियों को हर रोज एटीएम की सुविधा मिलेगी।
डीएम तिवारी ने बताया कि मोबाइल एटीएम सेवा के तहत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एटीएम बदरीनाथ धाम तथा उत्तराखंड सहकारी बैंक की एटीएम वैन हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों के लिए गोविंदघाट में मौजूद रहेगी। इस सेवा से तीर्थ यात्रियों को बडी राहत मिलेगी। इससे यात्री गंतत्व तक पहुंचने के लिए आसानी से नगदी प्राप्त कर सकेंगे। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक जोशीमठ के शाखा प्रबंधक अमित किमोठी ने बताया कि मोबाइल एटीएम सेवा से प्रतिदिन 5 लाख से अधिक का कैश यात्रियों को मिलेगा। चारधाम यात्रा पर यात्री मोबाइल एटीएम सेवा से खुश नजर आ रहे है। यह सेवा न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए मददगार होगी अपितु गंतव्य तक पहुंचने के ि लए भी यात्रियों को राहत प्रदान करेगी। डीएम तिवारी की इस कदम की सराहना करते हुए तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सेवा चारधाम यात्रा को सुविधा जनक बनाने में मददगार बनेगी।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत