गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-ंगोपेश्वर-गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर भुलकना के पास बोर्ड खर्क में बीते मंगलवार की रात्रि को हुए ब्रजपात में पांच भैसों की मौत हो गई है। मामले में गुर्जरों ने जिलाधिकारी से भेंट कर सहायता किए जाने की मांग की है।
चमोली में बीती रा़त्र को भारी बारिश के साथ ही ब्रजपात की घटनाएं सामने आई। मंगलवार को देर सांय से भारी बारिश हुई इस बारिश के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्वालुओं कों भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात्रि में भुलकना के पास बोर्ड खर्क में ब्रजपात हुआ। इस ब्रजपात से मीर अहमद गुजर तथा अब्दुलगनी गुजर की पांच भैसों की मौत हो गई। गुजरों ने बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी से भेटकर घटना की जानकारी दी। उन्होनें डीएम को बताया कि वे लोग कई सालों से यहां पर भैस पालन का कार्य करते हैं। लेकिन रात्रि को भयंकर ब्रजपात के कारण भैसों की मौत हो गई हैं। जबकि कुछ लोगों पर भी चोटें आई हैं। इस मामले में जिलाधिकारी ने पटवारी तथा पशुपालन विभाग को गुजरों को दी जाने वाली सहायता के बारे में कार्रवाई किये जानेके आदेश दिये।

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत