गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-ंगोपेश्वर-गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर भुलकना के पास बोर्ड खर्क में बीते मंगलवार की रात्रि को हुए ब्रजपात में पांच भैसों की मौत हो गई है। मामले में गुर्जरों ने जिलाधिकारी से भेंट कर सहायता किए जाने की मांग की है।
चमोली में बीती रा़त्र को भारी बारिश के साथ ही ब्रजपात की घटनाएं सामने आई। मंगलवार को देर सांय से भारी बारिश हुई इस बारिश के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्वालुओं कों भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात्रि में भुलकना के पास बोर्ड खर्क में ब्रजपात हुआ। इस ब्रजपात से मीर अहमद गुजर तथा अब्दुलगनी गुजर की पांच भैसों की मौत हो गई। गुजरों ने बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी से भेटकर घटना की जानकारी दी। उन्होनें डीएम को बताया कि वे लोग कई सालों से यहां पर भैस पालन का कार्य करते हैं। लेकिन रात्रि को भयंकर ब्रजपात के कारण भैसों की मौत हो गई हैं। जबकि कुछ लोगों पर भी चोटें आई हैं। इस मामले में जिलाधिकारी ने पटवारी तथा पशुपालन विभाग को गुजरों को दी जाने वाली सहायता के बारे में कार्रवाई किये जानेके आदेश दिये।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन