गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में एक होटल व्यवसायी को ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसना भारी पड़ गया पुलिस ने व्यवसायी के विरूध कार्रवाई करते हुए 10 हजार का चालान दिया।
कर्णप्रयाग कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर आपरेशन लगाम के तहत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों तथा ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने–पिलाने वालों के विरूद्ध एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान कर्णप्रयाग बाजार एक होटल में बिना किसी वैध लाइसेंस या आवश्यक कागजात के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए होटल संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत ₹10 हजार का चालान किया गया है। इसके अलावार होटल में शराब पी रहे दो अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी चालानी कार्रवाइ की गई।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर