पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में बीते दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के में भारी वर्षा के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। सोमवार की रात्रि में हुई वर्षा के कारण पोखरी-रौता मोटर मार्ग भाटा के समीप पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कते आ रही है। हालांकि लोनिवि मोटर मार्ग खोलने में जुटा हुआ है किंतु बार-बार मलवा आने से मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पोखरी-रौता मोटर मार्ग के अवरूद्ध होने से रौता, सिराऊ, सिमलासू, सेरा मालकोटी, कुमेणी डांग, मजयाडी और कुरियाल खर्क ग्राम सभाओं का तहसील मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क कट गया है। ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा सामान लेने के लिए पोखरी आना पड़ता है। सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से उन्हें पैदल की पोखरी तक पहुंचना पड़ रहा है। रौता के निवर्तमान प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, कुंवर सिंह चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, सेरा मालकोटी के निवर्तमान प्रधान भरत नेगी ने लोक निर्माण से मांग की कि जेसीबी भेजकर जल्द से मोटर मार्ग खोला जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद तसदीक ने बताया कि जेसीबी मशीन को साईड पर मलबा हटाने के लिए भेज दिया गया है। बुधवार तक मार्ग को खोल दिया जाएगा।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन