पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में बीते दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के में भारी वर्षा के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। सोमवार की रात्रि में हुई वर्षा के कारण पोखरी-रौता मोटर मार्ग भाटा के समीप पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कते आ रही है। हालांकि लोनिवि मोटर मार्ग खोलने में जुटा हुआ है किंतु बार-बार मलवा आने से मार्ग खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पोखरी-रौता मोटर मार्ग के अवरूद्ध होने से रौता, सिराऊ, सिमलासू, सेरा मालकोटी, कुमेणी डांग, मजयाडी और कुरियाल खर्क ग्राम सभाओं का तहसील मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क कट गया है। ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा सामान लेने के लिए पोखरी आना पड़ता है। सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से उन्हें पैदल की पोखरी तक पहुंचना पड़ रहा है। रौता के निवर्तमान प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, कुंवर सिंह चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, सेरा मालकोटी के निवर्तमान प्रधान भरत नेगी ने लोक निर्माण से मांग की कि जेसीबी भेजकर जल्द से मोटर मार्ग खोला जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद तसदीक ने बताया कि जेसीबी मशीन को साईड पर मलबा हटाने के लिए भेज दिया गया है। बुधवार तक मार्ग को खोल दिया जाएगा।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन