गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सीमावर्ती माणा क्षेत्र में हुए भारी हिमस्खलन से यहां कार्यरत बीआरओ के ठेकेदार के 57 मजदूरों की दबने की सूचना है। जिसमें से 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि बाकी मजदूरों की खोजबीन चल रही है। हनुमान चट्टी से आगे भारी बर्फवारी के कारण रेश्क्यू टीम को आगे जाने में दिक्कते आ रही है। सेना से भी इसकी मदद ली जा रही है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली है। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली है। अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है। सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। जिलाधिकारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
श्री झंडा जी महोत्सव 2025 : गुरु मंत्र पाकर धन्य धन्य हुई गुरु की प्यारी संगतें, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज बुधवार सुबह करेंगे विशेष पूजा अर्चना
शिक्षा विभाग को मिले 789 अतिथि शिक्षक, मैरिट के आधार पर चयन कर जिलों को भेजी सूची
मुख्यमंत्री ने दी देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की शुभकामनाएं, बुधवार से शुरू हो रहा है झंडे जी मेला