11 November 2024

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरी कुंड के समीप हादसा, 14 लोग थे सवार

केदारनाथ : केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरी कुंड के समीप हादसा हो गया। यहां एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, NDRF, SDRF और DDRF की टीमें मौके पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे। जिनमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।