- मसूरी , पीपलकोटी , नंदप्रयाग , हरिद्वार , चकराता , पोखरी आदि स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
- नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप, स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम हो रहे आयोजित
देहरादून : प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके। इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप, स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
नंदप्रयाग
नंदप्रयाग नगर पंचायत द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्यावरण मित्र सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत नंदप्रयाग के समस्त पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम में डाo चंदा रावत, डाo प्रांजल चंद्र, डाo कविता कंडेरी, आदि मौजूद रहे।
पीपलकोटी
उधर , पीपलकोटी में “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” के तहत “जब स्वस्थ होगा पर्यावरण मित्र, तभी तो नगर साफ रहेगा” विषय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण व “हेपेटाइटिस-बी एवं टेटनस” का टीकाकरण तथा रक्त जांच की गई। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी के अधिशासी अधिकारी श्री उपेन्द्र दत्त तिवारी, श्री अनिल सिंह रावत, श्री अतुल राणा, श्री मोहित सिंह, श्री वीरेन्द्र लाल, तथा नगर पंचायत में कार्यरत समस्त पर्यावरण मित्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलकोटी के चिकित्सा डा० भवन व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत पोखरी द्वारा भी बुधवार को स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच सीएचसी में की गई।
मसूरी
मसूरी में भी स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत बारह कैंची रोड से लेकर किंक्रेग रोड तक साफ सफाई की गई, जिसमें लगभग 100 किलो ग्राम कूड़े की मात्रा एकत्रित हुई। एकत्रित किए गए कूड़े को कूड़ा वाहनों में भरकर मसूरी आई0डी0एच0 पर स्थित एम0आर0एफ0 सेंटर भेजा गया।
उपरोक्त विशेष सफाई अभियान श्री राजवीर सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी, सफाई निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुपरवाइजर नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से चलाया गया।
हरिद्वार
हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत ढंडेरा कार्यालय में फार्मासिस्ट अन्तोदय दिवस मनाया गया , जिसमें पर्यावरण मित्रों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
चकराता
कैण्ट इण्टर कॉलेज चकराता/ छावनी परिषद चकराता के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को प्रधानाचार्य वेदप्रकाश के नेतृत्व में ” स्वच्छता अभियान पर स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता विषय पर रैली निकाली का आयोजन किया, जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा चकराता बाजार में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान इण्टर कॉलेज से शिक्षक पुर्णिमा राणा, सुनील कुमार, कलम सिंह तोमर, विनोद बहुखंडी, शूरवीर सिंह चौहान, अजपाल नेगी, जयेन्द्र कुमार तथा नेहा अरोड़ा एवं ईश्वर दत्त जोशी, मन्तु आर्य सहित कई लोग उपस्थित रहें।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने किये आदेश जारी
देहरादून : देर रात को फिर हुआ बड़ा हादसा, एक के बाद एक टकराई 6 गाड़ियां
भालू ने यमकेश्वर ब्लॉक के पठोल गांव में महिला पर किया हमला