देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस सप्ताह एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि चटक धूप के कारण तापमान में दो से चार डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी
जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ सकती है, वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। धूप तेज होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम