कोटद्वार । विकासखण्ड दुगड्डा अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ परीक्षण के साथ-साथ हिमोग्लोबिन की जाँच हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के छात्रों को एनीमिया के कारण व उससे बचाव को लेकर जागरुक किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सााधिकारी डाॅ अजय रयाल ने विद्यालय के छात्रों को एनीमियाँ मुक्त समाज के सम्बन्धित जानकारी दी। इस शिविर में 84 बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के साथ ही हिमोग्लोबिन की जाँच की गयी। डाॅ योगिता कोठियाल ने डेंगू के विषय में जानकारी दी।फार्मासिस्ट पूजा असवाल ने विद्यालय के छात्रों को हिमोग्लोबिन की जाँच परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती व विद्यालय के अन्य शिक्षक जितेन्द्र समशेर जंग, दिगम्बर सिंह बिष्ट, सन्तोष कुमार, गौरव रावत, तनुज वर्मा, विनीता सेमवाल, जयदीप सिंह आदि शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश