लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन की कक्षा 12वीं की कला संकाय की छात्रा नन्दनी गुप्ता को बोर्ड परीक्षा 2023- 24 में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने व प्रदेश में तीसरा तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मध्य कमान के द्वारा लिखित प्रशंसा पत्र को स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी वीएसएम द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त एडब्ल्यूईएस,मध्य कमान द्वारा दस हजार रूपए की धनराशि एव पांच हजार रूपए की ज्ञानवर्धक पुस्तकें छात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान की गई। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा भी नंदनी गुप्ता को पांच हजार रुपए की धनराशि दी गई।
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, कमांडेंट जीआरआरसी ने कहा कि नंदनी गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए छात्रा को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा शुभकामनाएं दी गईं। नंदनी गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और अपने अभिभावकों को प्रेषित किया और एडबल्यूईएस एवं स्कूल प्रबंधन को इस सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर रेखा नेगी,अध्यक्षा एफडबल्यूओ, कर्नल प्रणव जोशी, प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल एवं नंदनी गुप्ता के अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश