लैंसडाउन। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण जल- जमीन और जीवन को बचाने की विद्यार्थियों से प्रतिज्ञा करवाई और साथ ही चिपको आंदोलन के विषय में, तथा बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाया। कक्षा आठवीं की परिधि गुसाई ने अपने भाषण में कहा कि लगातार घट रहे वनों के कारण पशु -पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार में हैं ।
विद्यार्थियों को बताया गया कि इसके संरक्षण के लिए जिम्मेदारी हम सब की है इसलिए सभी अपने घरों में पेड़ अवश्य लगाएं। प्राइमरी में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर कला प्रतियोगिता और जूनियर में पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनजीओ ग्रीन पल्स सोसाइटी कोटद्वार के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ग्रीन पल्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण पांथरी ने छात्रों से बातचीत की और शपथ दिलवाई कि पर्यावरण को बचाना, प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करना, जंगलों को आग से बचाना और भूमि की उर्वरक क्षमता को बनाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज