- अब नहीं रहेंगी जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइनों की मरम्मत के बाद सड़कें उखड़ी-उखड़ी, चार दिन पहले किया वादा पूरा किया।
- शहर की पेयजल पाइप लाइनों की मरम्मत के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के बजट में कर दिया प्रावधान- असंभव लग रहे कार्यों को किया सरलता से।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ हुई बैठक में किये गए कमिटमेंट के अुनसार अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। अब विभाग विभिन्न निर्माण हेतु खोदी जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए बजट का रोना नही रो पाएंगे, तथा आमजनमानस को भी सड़क सुधार से आवागमन में सुगमता रहेगी।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने विगत दिवस जलसंस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, सड़कों पर सीवर, पेयजल लाईन मरम्मत कार्यों के उपरान्त सड़क की मरम्मत न करने का कारण जाना, जिस पर विभाग बजट का अभाव के साथ ही एक दूसरे विभागों पर बात टालने लगे। जिस पर जिलाधिकारी ने सीवर, पेयजल लाईन आदि के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी की गई है। पह जिससे निर्माण कार्य के उपरान्त तुरंत सड़क को ठीक करेंगे तथा जनमानस को असुविधा नही होगी।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज