5 November 2024

बोहरा ग्रामीण विकास निधि के खिलाफ गाड़ीघाट की महिलाओं ने धोखाधड़ी की पुलिस को दी तहरीर

कोटद्वार। विकासनगर गाड़ीघाट की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने देवी रोड स्थित बोहरा ग्रामीण विकास निधि पर लाखों रुपए जमा कर फरार होने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की तहरीर कोतवाली पुलिस कोटद्वार में दी है। गुरुवार को पुलिस को दी गई तहरीर में महिलाओं ने बताया कि बोहरा ग्रामीण विकास निधि की देवी रोड स्थित शाखा द्वारा दो तीन वर्षों से शाखा का संचालन कर धन जमा किया जा रहा था। यह शाखा भारत सरकार द्वारा पंजीकृत निधि वित्त शाखा के साथ ही उत्तराखंड से भी रजिस्टर्ड बताई जाती है, जिसका मुख्य कार्यालय श्यामपुर ऋषिकेश में है।
बताया गया कि विकासनगर गाड़ीघाट में स्थानीय धोबीघाट के सामने अशोक लाला वाली गली निवासी अशोक ठाकुर द्वारा एजेंट के रूप में उक्त संस्थान में महिलाओं व पुरुषों के खाते खुलवाकर उनकी मेहनत की कमाई के लाखों रुपए जमा करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोहरा ग्रामीण विकास निधि का कोटद्वार में देवी रोड पर स्थित शाखा संस्थान एक माह से भी अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है और उसका गाड़ीघाट धोबीघाट का एजेंट अशोक ठाकुर भी तभी से फरार है। अशोक ठाकुर का मोबाइल भी बंद आ रहा है और वह फरार है। कोतवाली पुलिस में अंजू ध्यानी, रश्मि द्विवेदी, ज्योति, अनीता देवी, सुमन चौहान, रेशमा बेगम, नसरीर, सुचिता, बिमला, पुष्पा देवी, हबीर आलम, जहीदा बेगम आदि की ओर से दी गई तहरीर में बोहरा ग्रामीण विकास निधि शाखा प्रबंधकों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर शाखा में जमा उनकी धनराशि वापस दिलाने की मांग की गई है।