- अब नहीं रहेंगी जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइनों की मरम्मत के बाद सड़कें उखड़ी-उखड़ी, चार दिन पहले किया वादा पूरा किया।
- शहर की पेयजल पाइप लाइनों की मरम्मत के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के बजट में कर दिया प्रावधान- असंभव लग रहे कार्यों को किया सरलता से।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ हुई बैठक में किये गए कमिटमेंट के अुनसार अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। अब विभाग विभिन्न निर्माण हेतु खोदी जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए बजट का रोना नही रो पाएंगे, तथा आमजनमानस को भी सड़क सुधार से आवागमन में सुगमता रहेगी।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने विगत दिवस जलसंस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, सड़कों पर सीवर, पेयजल लाईन मरम्मत कार्यों के उपरान्त सड़क की मरम्मत न करने का कारण जाना, जिस पर विभाग बजट का अभाव के साथ ही एक दूसरे विभागों पर बात टालने लगे। जिस पर जिलाधिकारी ने सीवर, पेयजल लाईन आदि के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी की गई है। पह जिससे निर्माण कार्य के उपरान्त तुरंत सड़क को ठीक करेंगे तथा जनमानस को असुविधा नही होगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण
योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात, जनपदवार मेरिट के उपरांत साक्षात्कार से होगा अंतिम चयन
बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें