कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मंगलवार को उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित कौड़िया पुलिस चौकी के समीप बहुउद्देशीय भवन के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है, जहाँ अन्य राज्य से आने-जाने वाले पर्यटकों और वाहनों की सतत आवाजाही बनी रहती है। इसी कारण कौड़िया चेक पोस्ट का सुदृढ़ीकरण एवं सुदृश्य व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी, ताकि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों, विशेष रूप से नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, पूर्व में चौकी निरीक्षण के दौरान मैंने पाया था कि वहां की भौतिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी और पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता था। इस स्थिति को देखते हुए चौकी के जीर्णोद्धार की आवश्यकता महसूस की गई। आज इस भवन के सुदृढ़ीकरण से तैनात पुलिस बल को आवश्यक सुविधा और संरक्षित वातावरण मिलेगा, जिससे वे और अधिक प्रभावी ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि चौकी की पुनर्स्थापना और मजबूत उपस्थिति के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र में अपराध, तस्करी, और नशे की रोकथाम को बल मिलेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, पंकज भाटिया, सतीश गौड़, पार्षद नीरू बाला खंतवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी