देहरादून। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने एक मई से विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड शासन के द्वारा राज्य के सभी राजकीय कर्मचारियों को लेकर प्रतिदिन बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने को लेकर आदेश जारी हुआ है। आदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए, जिसमें यह भी कहा गया है कि प्रदेश में यह देखने को मिल रहा है की कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, तथा यह भी संज्ञान में आया है की कुछ विभागों में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने एवं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किए जाने की प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है। इसलिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के संबंध में अपने अधीनस्थ सभी विभाग विधिवत समीक्षा करते समस्त कार्यालय में शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू किए जाने की कार्रवाई की जाए।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने नीलकंठ क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश