8 September 2024

चमोली : बर्फवारी से पटे देवाल के पर्यटन स्थल वेदनी समेत अन्य क्षेत्र

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड में शनिवार तड़के से क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही वर्षा और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी के चलते पर्यटन स्थल ब्रह्मताल, भेकलताल, रणकधार, रूपकुंड, मोनाल, झंडी टैप, वेदनी, आली, बगजी बुग्यालों ने बर्फ की सफेद चादर औढ ली है। जिससे तापमान भारी गिरावट आई है। और नीचले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। बर्फवारी के चलते बुग्याली क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। वाण गांव के पर्यटक गाइड सुरेन्द्र बिष्ट और होम स्टे संचालक हीरा गढ़वाली ने बताया है कि  बारिश और बर्फबारी के चलते बुग्याली क्षेत्र बर्फ से ढक गये है। भारी मात्रा में हो रही बर्फवारी के कारण पर्यटक स्थलों में पहुंचने वाले पर्यटक वाण गांव में ही रूके हुए है। महाराष्ट्र से पहुंचे पर्यटक श्रवण कुमार, अशोक अगनोतरी, विश्वास  मनोहतरा ने बताया कि यहां हो रही बर्फबारी को देख कर दिल गदगद हो गया है। अभी दो दिन और यहां पर रूक कर प्रकृति का नजारा लेंगे।

You may have missed