कोलंबिया : कोलंबिया के सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गोली मारी गई, लेकिन उनकी वर्तमान हालत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 39 वर्षीय मिगुएल डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े हैं, जिसकी स्थापना पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने की थी। पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
हमला कैसे हुआ?
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिगुएल शनिवार को राजधानी बोगोटा के पास स्थित फोंटिबोन पार्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने पीछे से उन पर फायरिंग कर दी।
राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहन जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, पार्टी और प्रशासन के किसी भी प्रतिनिधि ने अब तक मिगुएल की स्थिति को लेकर कोई विवरण नहीं दिया है।
मां की भी हुई थी हत्या
गौरतलब है कि मिगुएल की मां, पत्रकार डायना टर्बे की 1991 में कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें छुड़ाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह बच नहीं सकीं।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी