ऋषिकेश : कौडियाला क्षेत्र में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब दिल्ली से गोपेश्वर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस कौडियाला के पास पहुंची। इसी दौरान हरियाणा के यात्रियों से भरी एक कार गलत दिशा से आ गई और बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी