पौड़ी: लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। उत्तराखंड चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण में होने हैं। इसके लिए समय भी कम बच गया है। गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।
गोदियाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि साथियों गढ़वाल की महान जनता के आशीर्वाद से मैं लोकसभा चुनाव के रण में काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतर चुका हूं। साथियों ये लड़ाई गढ़वाल की जनता और केंद्र सरकार के बीच की है।
उनका कहना है कि इस लड़ाई को लड़ने के लिये मुझे आर्थिक तौर पर अपनी महान जनता से सहयोग की जरूरत है। भाजपा की तरह हमारे पास धनबल और बाहुबल नहीं है, मैं ये चुनाव आप लोगों के सहयोग से लड़ रहा हूँ। आप एक, दो, पांच,दस, बीस रुपए तक मेरी मदद कर मुझे अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य देंगे मुझे पूरा विश्वास है।
उनका कहना है कि ये लड़ाई गढ़वाल की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई अग्निवीर योजना को खत्म करके हमारे युवाओं को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई जोशीमठ आपदा पीड़ितों को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई एक सशक्त भू कानून और मूलनिवास को लागू करने की है।
इस लड़ाई में शुरू से अभी तक आप सबका मुझे बहुत प्यार व आशीर्वाद मिला है। ये चुनाव हमें 1982 की याद दिलाता है, जब पहाड़ पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी को हराने के लिये पूरी केंद्र व राज्य सरकार खड़ी हो गयी थी।
इस बार भी केंद्र व राज्य सरकार आपके इस बेटे को चुनाव में हराने के लिये पूरा जोर लगा रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि गढ़वाल की महान जनता अपने बेटे को हारने नहीं देगी।
उनका कहना है कि इस लड़ाई को लड़ने के लिये मुझे आर्थिक तौर पर अपनी महान जनता से सहयोग की जरूरत है। भाजपा की तरह हमारे पास धनबल और बाहुबल नहीं है, मैं ये चुनाव आप लोगों के सहयोग से लड़ रहा हूँ। आप एक, दो, पांच,दस, बीस रुपए तक मेरी मदद कर मुझे अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य देंगे मुझे पूरा विश्वास है।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण