नई दिल्ली : चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट में भाजपा को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा चंदा मिलने वाला दल बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को कुल 4,340.47 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो कि छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 74.57% है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने इसका केवल 50.96% (2,211.69 करोड़ रुपये) खर्च किया।
वहीं, कांग्रेस को 1,225.12 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें से उसने 83.69% (1,025.25 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए।
राजनीतिक दलों की आय का बड़ा हिस्सा चुनावी बॉन्ड के जरिए आता है। रिपोर्ट के अनुसार:
इन तीनों राष्ट्रीय दलों ने कुल 2,524.13 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए जुटाए, जो उनकी कुल आय का 43.36% है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक दलों ने 4,507.56 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए। इसमें से राष्ट्रीय दलों का हिस्सा 55.99% (2,524.13 करोड़ रुपये) रहा।
More Stories
चार धाम यात्रा : सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज
सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” की थीम पर ऋषिकुल में आयोजित किया गया भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
उत्तराखंड को टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरुस्कार से किया सम्मानित