देहरादून: उत्तराखंड में हालिया बारिश और बर्फबारी ने ठंड में इजाफा किया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों—उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़—में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है, हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
पिछले दिनों का मौसम परिदृश्य
बीते दिन प्रदेश के पहाड़ी जिलों में जमकर बारिश हुई, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटक धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई, और लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आए। हालांकि, दिन भर हवा चलने से ठंड का एहसास बना रहा। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा नहीं है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड बरकरार है।
पर्यटकों के लिए सूचना
हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं और सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, मौसम में संभावित बदलाव को देखते हुए पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले मौसम की ताजा जानकारी प्राप्त करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अगले पांच दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नीचे प्रमुख जिलों का विस्तृत पूर्वानुमान प्रस्तुत है:
देहरादून:

उत्तरकाशी:

रुद्रप्रयाग:

चमोली:

पिथौरागढ़:

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी