देहरादून: छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे आज सोमवार को एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसके गले में गहरे घाव के निशान थे जिससे प्रथमदृष्टयता आशंका जाहिर की जा रही है। मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल के रूप में हुई जो की वर्तमान में कोतवाली नगर देहरादून में तैनात हैं और ऋषिकेश में रहते है। दरोगा की बेटी का शव मिलने से पुलिस महकमे हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं पुलिस की जांच में घटनाक्रम में सामने आया कि एक संदिग्ध अभियुक्त ने भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया है। जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। घटना के कारणों की जांच व साक्षय संकलन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दोनों ही मामलों की कड़ियों को आपस में जोड़ रही है।
युवती का शव मिलने और युवक के द्वारा सुसाइड करने की कड़ी को आपस में जोड़ा जा रहा है, जिससे साफ हो रहा है कि दरोगा की बेटी की हत्या करके युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि युवक द्वारा ही युवती की हत्या की गई है या फिर सुसाइड किया गया है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त