27 July 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खबडोली समेत अन्य बूथों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बागेश्वर : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने व अधिक से अधिक मतदान करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खबडोली समेत अन्य बूथों का निरीक्षण किया तथा वहां पर मतदान पार्टी के रुकने एवं मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं को देखा। पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी,शौचालय रैंप सही पाए गए। साथ ही पोलिंग बूथों पर शैल्टर और फर्नीचर की भी पर्याप्त उपलब्धता पायी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में 19 अप्रैल को वोट देने हेतु प्रेरित करते हुए न्यूत पत्र (निमंत्रण) वितरित किए।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं को वितरण की गई वोटर स्लिप की जानकारी लेते हुए बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची समय से मतदाताओं को उपलब्ध करा दी जाय। ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को परेशानी न हो सके। बीएलओ द्वारा अवगत कराया गया कि पोलिंग बूथ में 400 मतदाता है जिनमें 207 पुरूष व 193 महिला मतदाता हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदाता पर्ची और निमंत्रण पत्र (न्यूत) देकर 19 अप्रैल को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व उप निरीक्षक समेत पोलिंग बूथ की बीएलओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।