बागेश्वर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुगम, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपदान के लिए आगामी 19 अप्रैल मतदान दिवस को मध्यनजर रखते हुए जिले के पोलिंग बूथों पर की गई तैयारियों एवं इंतज़ामों का जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी में विधानसभा बागेश्वर के भटखोला, रवाईखाल, गागरीगोल आदि पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। पोलिंग बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय,रैंप दुरुस्त पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथ पर उपस्थित बीएलओ से एपिक कार्ड व बूथ पर अनुपस्थिति वोटरों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली।उल्लेखनीय है कि भटखोला में 956 एवं रवाईखाल 548 और गागरीगोल पूर्वी में 941 एवं पश्चिमी में 560 मतदाता है जो अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न जनपदों से प्राप्त पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया के लिए बद्री दत्त पांडेय डिग्री कॉलेज बागेश्वर में बनाये गये सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण तक तीन कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। सुविधा केंद्र में फार्म 12 के तहत प्राप्त पोस्टल बैलेट से मतदान प्रकिया आज से शुरू हो गई है और आगामी 18 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान एआरओ/एसडीएम अनुराग आर्य,तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान विधि विधान के साथ हुआ शुरू
मिट्टी : जहां से होती है भोजन की शुरुआत, जानें महत्वपूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य ………
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने एम्स ऋषिकेश में सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण