बागेश्वर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बृहस्पतिवार सुबह बागेश्वर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं, कर्मचारियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दौड़ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी भटगांई ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित, स्वस्थ और अनुशासित बनाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आगामी योग दिवस पर बड़ी संख्या में भाग लेने और योग को अपनाने की अपील की, साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी निष्ठा कोहली शर्मा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. पंकज पंत, क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला आदि उपस्थित थे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन